आईये जानें कि भारत बंद के दौरान क्‍या खुलेगा और क्‍या रहेगा बंद...

By: Pinki Tue, 08 Dec 2020 09:23:56

आईये जानें कि भारत बंद के दौरान क्‍या खुलेगा और क्‍या रहेगा बंद...

केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है।​​​ भारत बंद के तहत सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम किया जाएगा।​​​ उनके इस भारत बंद को कई विपक्षी दलों का भी समर्थन मिला है।​​​ इसके अलावा किसानों को कई ट्रेड यूनियन (Trade Union) ने भी भारत बंद के लिए अपना समर्थन दिया है।​​​ किसानों के भारत बंद के 20 सियासी दलों और 10 ट्रेड यूनियंस का सपोर्ट मिल रहा है।​​​ भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे। जो लोग 2-3 घंटे के लिए बंद में फंस जाएंगे, हम उन्हें पानी और फल पहुंचाएंगे। ऐसे आईये जानते है कि भारत बंद के दौरान क्या बंद रहेगा और क्या खुला रहेगा

- किसान नेता बलदेव सिंह यादव ने कहा है कि हमने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है।​​​ यह सुबह से शुरू होगा और देर शाम तक चलेगा।​​​ हड़ताल के दौरान दुकानें और व्यापार बंद रहेंगे।​​​ हालांकि, बंद के दौरान एंबुलेंस समेत दूसरी आपातकाल सेवाएं चालू रहेंगी।​​​

- दिल्ली टैक्स टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने एक बयान में कहा कि दिल्ली स्टेट टैक्सी कोऑपरेटिव सोसाइटी और कौमी एकता वेलफेयर एसोसिएशन भी 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करेंगे।​​​ प्रमुख तौर पर ओला-उबर के ड्राइवरों वाली सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन भी समर्थन करेगी।​​​

- कई बैंकिंग यूनियनों द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन की वजह से 8 दिसंबर को बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं।​​​ ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉई एसोसिएशन (AIBEA) ने एक बयान में कहा कि सरकार को आगे आकर किसानों की मांग पूरी करनी चाहिए।​​​ ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (AIBOC), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) और इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रस (INBOC) ने सरकार से किसानों की समस्या दूर करने की अपील की है।​​​

- किसानों के समर्थन में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC), ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC), हिंद मज़दूर सभा (HMS), सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन(CITU), ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (AIUTUC) और ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेशन सेंटर (TUCC) शामिल हैं।​​​

- पंजाब के होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने कहा है कि पहले से बुक की गई शादियों और बैंक्वेट को छोड़कर सभी होटल, रिसॉर्ट्स और बार 8 दिसंबर को बंद रहेंगे।​​​

- दिल्‍ली स्थित एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर सब्जी मंडी ने भी किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है।​​​ दिल्ली में आजादपुर मंडी समेत सभी मंडियों के व्यापारियों ने व्यापार बंद करने का निर्णय लिया है।​​​

- दिल्ली बार काउंसिल ने भी किसानों के बंद का समर्थन किया है।​​​ 8 दिसंबर को दिल्ली की अदालतों में वकील प्रदर्शन करेंगे।​​​

- कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) दिल्ली ने कहा है कि 8 दिसंबर को देश भर में बाजार एवं ट्रांसपोर्ट खुले रहेंगे।​​​ इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट सेक्टर के शिखर संगठन ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (ऐटवा) ने कहा है कि देश का व्यापार और ट्रांसपोर्ट कल 8 दिसंबर को हो रहे भारत बंद में शामिल नहीं है।​​​

- फल-सब्जी की आपूर्ति प्रभावित होने के आसार हैं।​​​ दूध समेत कई जरूरी सामान के वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ने की संभावना जताई गई है।​​​

- भारत बंद के दौरान एंबुलेंस, दमकल विभाग समेत इमरजेंसी सेवाओं में लगे वाहनों को आवाजाही की अनुमति होगी।​​​

- किसी शादी समारोह में आवाजाही पर रोक नहीं रहेगी।​​​

- दवा की दुकानें भी खुली रहेंगी।​​​

ये भी पढ़े :

# 'भारत बंद': किसानों ने कहा- आम आदमी को परेशान नहीं होने देंगे, जाम में फंसे लोगों को पानी और फल देंगे

# 'भारत बंद': राजस्थान में आज नहीं खुलेगी 247 अनाज मंडियां; जयपुर में डेयरी-अस्पताल व दवा दुकानें खुली रहेंगी

# किसान आंदोलन की वजह से भारतीय रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, कई का बदला रूट, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com